आलीराजपुर। अंचल के आमखुट ग्राम में उत्साह पूर्वक पारंपरिक भगोरिया हाट में हजारों जन ने उत्साह पूर्वक पारंपरिक वाद्य यंत्रों तथा ढोल मांदल की धुन पर जमकर मस्ती की।
इस अवसर पर अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ क्षैत्र के लोकप्रिय नेता भदू भाई पचाया, अलिराजपुर नपा नेता प्रतिपक्ष विक्रम सेन, भील सेना संस्थापक शंकर बामनिया, ज़िला अध्यक्ष चतर सिंह मंडलोई, जोबट से सुरपाल अजनार, आंबुआ से महेंद्र रावत शामिल हुए। आमखूट से मानसिंह मेड़ा, महेंद्र मंडोद, सुबला चौहान, वेस्ता बामनिया, अमनसिंह जनपद सदस्य, तेरसिंह सरपंच, प्रशान्त सेन, सुरभान, अनिल भिंडे, राज किराड़, कैलाश भाई डूंगरगांव, मुकेश पचाया, कैलाश तोमर, निर्भय सिंह चौहान, मनीष भिंडे आदी साथी पारंपरिक पगड़ी तथा वेशभूषा में साथ थे।
पुलिस प्रशाशन की व्यवस्था इस वर्ष बहुत ही बेहतर रही साथ ही स्थानीय स्तर पर हाट में आने वाले हजारों लोगों के लिए पानी आदि की व्यवस्था बहुत अच्छी रही। इस पारंपरिक भगोरिए को कवर करने के लिए बाहर से अनेक मीडिया कर्मी आए थे।