आलीराजपुर। श्री आदिनाथ मल्लिनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट,पद्मप्रभु कल्याणजी जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट, अभा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन एवं स्वर्णिम फ़ाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मणी तीर्थ पर आयोजित नि: शुल्क बाल दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का शुभारम्भ कलेक्टर राघवेंद्र सिंह,स्वर्णिम फ़ाउन्डेशन एवं फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन, यूनिक हास्पिटल के डॉ प्रमोद पी नीमा,फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती एवं महासचिव नरेंद्र भण्डारी ने किया ।
