पारा में पहली बार महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा, नगर हुआ भक्ति मई 

0

झाबुआ लाइव 

इन दिनों सावन मास के उपलक्ष में वैसे ही माहौल धर्म मय बना हुआ है। ऐसे में पारा नगर में पहली बार महिला मंडल के द्वारा महिलाओं की कावड़ यात्रा निकाली गई जो कि झाबुआ रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई अति प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर इस पावन पुनीत अवसर का सैकड़ों महिलाओं ने पुण्य लाभ लिया। नगर में पहली बार महिलाओं की कावड़ यात्रा को देखकर सभी में उत्साह का माहौल था। जगह जगह कावड़ यात्रियों का कावड़ यात्रियों का पुष्माला से स्वागत किया गया। पानी एवं सल्फहर दूध केले की व्यवस्था भी की गई शिव मंदिर प्रांगण पहुंचकर कावड़ यात्रियों के द्वारा जलाभिषेक के पश्चात महा आरती उतारी गई प्रसाद वितरण कर सभी कावड़ियों का स्नेह भोज भी स्थानीय शनि मंदिर प्रांगण में किया गया इस अवसर पर झाबुआ से किरण शर्मा के द्वारा कावड़िया पर बौद्धिक भी दिया गया जिसमें महिलाओं ने उत्साह पूर्वक सुनकर धर्म लाभ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.