हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एफएलएन मेला का आयोजन किया

0

बुरहान बंगड़वाला, रजला

रामा ब्लॉक के गांव रजला में आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को शासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय खांडियाखाल में राज्य शिक्षा केंद्र में FLN (बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान) मेला लगाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दिलीप ढाक ( बी. आर. सी.) रामा और अभिभावकों की उपस्थिति में रिबिन काटकर एवं सरस्वती मां के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।इस मेले का  उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किए गए प्रावधान अंतर्गत निपुण भारत द्वारा 2027 तक संपूर्ण भारत में FLN मिशन का लक्ष्य प्राप्त करना है जिसके लिए FLN मेले का आयोजन कर बच्चों के बौद्धिक,शारीरिक ,मानसिक, शरीर का संतुलन ,खेल गतिविधि,विचार,कला अभिव्यक्ति आदि  कौशल  का विकास मेले का आयोजन कर  किया गया। जिसमे शाला के कक्षा पहली एवं दूसरी कक्षा के दर्ज 71  छात्र में से 63 छात्र ने इस मेले में उपस्थित होकर मेले में भाग लिया । कार्यक्रम में  SMC अध्यक्ष श्रीमती कना चौहान ,उपाध्यक्ष अशोक देवड़ा, शाला प्रभारी श्रीमती रेणु कछावा , श्रीमती पुष्पा डामोर , नवलसिंह सिंगाड,राकेश बामनिया, एवं मेले के वोलेंटियर के रूप में कमला बामनिया, श्रीमती कमला चौहान,श्रीमती भावना बारिया , चुन्नीलाल परमार , श्रीमती रमेशा बिलवाल  एवं सभी अभिभावकगण का  विशेष सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.