एमबीबीएस पूरा करने वाली गांव की पहली छात्रा बनी-निशा चौहान* 

0

शिवा रावत, उमराली

एक गरीब घर की बेटी डॉक्टर बनने का सपना साकार होते नजर आ रहा है। ग्राम खामट की एक बेटी निशा पिता जैराम चौहान का एमबीबीएस पूरा हो गया है। निशा स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद नीट की परीक्षा में शामिल हुई। जिससे उन्हें चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में प्रवेश मिला। जहां निशा साढ़े चार वर्ष की पढाई के बाद एमबीबीएस पूरा करने का सपना साकार किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली निशा चौहान गांव की पहली छात्रा बन गई है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय निशा ने अपने माता-पिता को दिया है। निशा की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में हर्ष का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.