FIR के बाद बोले महेश पटेल-हम डरने वाले नहीं है, किसान और कार्यकर्ता सामूहिक गिरफ्तारी देंगे

0

आलीराजपुर। किसानों और आदिवासी समाज की समस्याओं को लेकर कल हुए विरोध प्रदर्शन के बाद दर्ज की गई एफआईआर पर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर तीखी प्रतिक्रिया दी।

पटेल ने कहा, “हम डरने वाले नहीं हैं। चाहे प्रशासन कितनी भी एफआईआर दर्ज कर ले, हमारा संघर्ष अलीराजपुर जिले के किसानों और आदिवासी समाज के हक़ के लिए है। यह तब तक जारी रहेगा जब तक हर किसान को न्याय और मुआवज़ा नहीं मिल जाता। प्रशासन दमन की राजनीति से हमें नहीं डरा सकता।”

उन्होंने कहा कि जिले के किसान गहरे संकट से जूझ रहे हैं—समय पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं हुए, बिजली की भारी किल्लत है, फसलों के नुकसान का मुआवज़ा अब तक घोषित नहीं किया गया और प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हुआ है। श्री पटेल ने स्पष्ट कहा कि इसके लिए स्थानीय सरकार, जिम्मेदार मंत्री और क्षेत्रीय सांसद सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।

17 सितम्बर को बड़ा आंदोलन

 पटेल ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को, जब वे धार आ रहे हैं, उस दिन:

 • हजारों किसान और कार्यकर्ता सोंडवा थाने में सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।

 • पूरे अलीराजपुर जिले में प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक होगा, लेकिन किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पटेल ने जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उमराली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना अब तक ट्रेस नहीं की गई, जो पुलिस की नाकामी दर्शाती है। साथ ही आरोप लगाया कि पुतला दहन के समय सोंडवा व अलीराजपुर थाने के प्रभारी मूकदर्शक बने रहे, जो गंभीर लापरवाही है।

परिषद की माँगें

 1. सोंडवा टीआई और अलीराजपुर टीआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच किया जाए।

 2. उमराली चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

 3. किसानों को तत्काल राहत दी जाए — फसल नुकसान का सर्वे कराकर मुआवज़ा दिया जाए और खाद–बिजली की आपूर्ति नियमित की जाए।

 4. स्थानीय सरकार, संबंधित मंत्री व सांसद तुरंत जवाबदेही निभाएँ, अन्यथा परिषद इन्हें आड़े हाथों लेगी।

 पटेल ने चेतावनी दी कि यदि इन माँगों पर ठोस और तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और व्यापक होगा तथा इसका असर अलीराजपुर से लेकर उच्च स्तर तक दिखेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.