EXCLUSIVE: भगोरिया और पंचायत चुनाव के पहले मंडरा रहा है खतरा, गुजरात से आने वालों पर पैनी नजर

0

अलीराजपुर से वसीम राजा की रिपोर्टः अंचल में भगोरिया पर्व की हलचल तेज हो गई है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी राजनीतिक गतिविधियां तेज है। इन सबके बीच जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय नागरिकों दहशत में है। दशहत की वजह बन रहा है वायरल बुखार जो यहां तेजी से पांव पसार रहे है।

देश में स्वाइन फ्लू से दहशत का माहौल है। वही अलीराजपुर भी वायरल सर्दो खासी और बुखार की चपेट में आ गया है। 12 फरवरी से 20 फरवरी तक सर्दी खासी बुखार के 303 मरीज दर्ज़ हुए है। स्वास्थ्य विभाग का अमला अब इससे निपटने की तैयारियों में जुटा है।


Alirajpur Viral

अलीराजपुर जिले के अधिकांश ग्रामीण मजदूरी के लिए गुजरात जाते है और अब वे भगोरिया पर्व के लिए वापास आयेगे साथ ही पंचायत चुनाव भी है। ऐसे में कलेक्टर शेखर वर्मा के निर्देश पर विभाग बस स्टैंड समेत ऐसे स्थान जहां पडोसी राज्य गुजरात से आने वाले लोगों पर नज़र रखेगा और उनकी प्राथमिक जांच कैंप लगाकर की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.