हवेली के राजा गणपति बप्पा की चल समारोह निकालकर की स्थापना

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल में हवेली मोहल्ला में प्रतिवर्ष हवेली के राजा गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। इस वर्ष भी हवेली मोहल्ला के युवाओं ने स्थापना धूमधाम से की। पहली बार इस आयोजन को भव्य तरीके से मनाने के लिए भव्य चल समारोह निकाला गया। 

चल समारोह में पिटोल के आसपास  गांवों के साथ गुजरात के भी हजारों ग्रामीण शामिल हुए। चल समारोह में हवेली गणेश मित्र मंडल द्वारा गायक कलाकार अखिलेश मच्छार, गायिका प्रियंका मंडलोई के साथ दो ध्वजवाहक अश्व झलोद गुजरात की शानदार ताशा पार्टी के साथ पिटोल का प्रसिद्ध नाना भाई का डीजे एवं रंगीला डीजे के साथ शामिल हुए। चल समारोह हवेली मोहल्ला से दोपहर 12 बजे प्रारंभ कर किया गया। इस चल समारोह में सभी व्यापारियों ने सहयोग करते हुए अपनी दुकानों को निर्धारित मार्ग से जब तक चल समारोह नहीं निकला तब तक व्यापारियों ने व्यापार नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ विधानसभा के प्रत्याशी भानु भूरिया  अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। चल समारोह शाम 5 बजे पिटोल नगर भ्रमणकर वापस हवेली मोहल्ला पहुंचा। इस शानदार आयोजन की सफलता पर हवेली मोहल्ला गणेश मित्र मंडल द्वारा सभी व्यापारियों एवं समस्त चल समारोह में पधारे श्रद्धालुओं का आभार माना। इस चल समारोह में पुलिस द्वारा भी बाहर से फोर्स बुलाकर व्यवस्थाएं चक चौबंद की गई जिससे कि यह चल समारोह शांतिपूर्वक अपनी मंजिल पर पहुंच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.