कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने पिंजरे को कुएं में डालकर किया रेस्क्यु

0

आरिफ हुसैन/इरशाद खान, चंद्रशेखर आजाद नगर

आजाद नगर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत सेजावाडा सणदा के तड़वी फलिए में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया। बताया जा रहा है वन्य प्राणी शिकार में तेंदुआ निकला था और कुएं में गिर गया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने कुंए में तेंदुआ गिरा देख वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को निकालने का प्रयास शुरू किया। इसके बाद पिंजरे को कुएं में उतारकर तेंदुओ को बाहर निकाला। रेस्क्यु टीम में एसडीओ मनीषा पोरवाल, डिप्टी रेंजर किसन सिंह बारिया, बसंत चौहान, दिवान कटारा, भिमसिह निलेश चौहान, पुनिया बिलवाल, वनपाल दीवान कटारा, बसंत चौहान वनपाल,केशरसिंह बघेल वनपाल, धीरेंद्र चौहान, रिलेश चौहान वनरक्षक द्वारा रेस्क्यू  किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.