आलीराजपुर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । उक्त यात्रा का आगमन अलीराजपुर जिले में 22 सितंबर शुक्रवार को होगा । यात्रा के भव्य आयोजन तथा तैयारियो को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक सोमवार को विधायक मुकेश पटेल के कार्यालय पर आयोजित की गईं । बैठक में यात्रा संबंधी विस्तृत रूप से चर्चा कर रुपरेखा तैयार कर रूटवार नेताओं को जिम्मेदारी सोपी गईं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, शहर, युवक, महिला कांग्रेस, सेवादल, मंडलम-सेक्टर प्रभारी, पंच-सरपंच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
