DGP द्वारा दिये निर्देशों के पालन में SDOP ने रात्रि हाल्ट किया थाना बोरी में, थाना प्रभारी को दिये आवश्यक निर्देश

May

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना द्वारा प्रत्येक पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था कि अधिकारी आकस्मिक रूप से थानो का निरीक्षण करें व रात्रि हाल्ट भी थानो पर कर थाने की गतिविधि का पर्यवेक्षण करें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर राजेश व्यास व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के निर्देशन में जोबट SDOP नीरज नामदेव रात्रि में थाना बोरी पहुँचे उन्होंने न केवल थाने का निरीक्षण किया अपितु थाने के स्टाफ़ के साथ भोजन कर उनकी समस्या जानी।इस दौरान उन्होंने थाना बोरी पर रात्रि हाल्ट करते हुए थाने की गतिविधियों का बारीकी से पर्यवेक्षण कर थाना प्रभारी बोरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।सुबह पुनः कर्मचारियों के साथ चाय लेकर उनके साथ वक्त बिताया व थाने के कार्यों के सम्बन्ध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया ।

         इस प्रकार अधिकारी रात्रि में औचक रूप से थाना भ्रमण कर थाने पर ही रात्रि विश्राम करने से थाने के कार्यों में कसावट आएगी और थाने पर संचालित कार्यप्रणाली का भी बारीकी से