निर्दलीय प्रत्याशी डावर ने गांव और फलियों में पहुंच कर ली खटला बैठक

0

फिरोज खान 

विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे भाजपा कांग्रेस के साथ निदॅलीय उम्मीदवार भी गांव फलियों में पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने का लेकर मतदाताओं से अपील कर रहे हैं।

भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड रहे माधवसिंह डावर ने देर रात बरझर , रिगोल व बोरकुणडिया के गांव फलियों में पहुंचकर खाटला बैठक ली। चुनावी बैठक के दौरान निदलीय प्रत्याशी माधवसिंह डावर ने कहा की जो मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की घोषणाए की उन घोषणाओं को पूरा करने के लिए विधायक को पूरा करवानें का महत्व दायित्व होता है ओर वहीं घोषणाएं आज बिजली ग्रिड की पुरी नहीं हुई । यदी पूरी हो जाती तो आज चिमनी जेसी बिजली घरों में नहीं जलती खेतों में पानी फिराने के लिए बिजली का। रास्ता नहीं देखना पड़ता । आज जो क्षेत्र में अधुरे कायॅ है उन को पूरा करना मेरा सपना है । एक बार मुझे ओर भोपाल भेज दो आपके अधुरे कायॅ करने की गारंटी लेने की बात कही । इस अवसर पर हिमसिग बारिया , मुकनसिंह चौहान , सरपंच विक्रम ढाक व कालू मास्टर साहब ने भी माधवसिंह के पक्ष में मतदान करने को लेकर अपनी बात रखी। इस खाटला बैठक में बोरकुणडिया के सभी ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.