आलीराजपुर । रविवार को अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड सोण्डवा के 18 ग्रामों को विधायक निधि से 28 लाख से अधिक के टेंकर वितरीत किए गए । विधायक पटेल ने टैंकर वितरण कार्यक्रम में आए हुए वरिष्ठ ग्रामीणजनों का हार-फूल माला पहनाकर सम्मान किया । टैंकर वितरण होने से ग्रामीणों में हर्ष होकर विधायक पटेल का आभार जताया ।
विधायक पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे कहा की विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव और फलिया फलिया में चाहुमुखी विकास ही उनकी प्रथम प्राथमिकता है । क्षेत्र में बिजली, सड़क पानी के लिए वह प्रयासरत है । पेयजल टेंकर गांव के हर फलिये, मोहल्ले के घर-घर जब भी कार्यक्रम हो जैसे शादी, नुक्ता, इंद पाटला और आदि हेतु उपयोग के लिए मिल जुलकर वापरे, किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं हो ये हम सब की जिम्मेदारी है। विधायक पटेल ने बताया की आने वाले छः माह बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और फिर से कमलनाथ प्रदेष के मुख्यमंत्री बनेंगे।
