आलीराजपुर। पुलिस मुख्यालय के वार्षिक रोस्टर अनुसार उप पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज इंदौर श्री चन्द्रशेखर सौलंकी, भापुसे के द्वारा जिले का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान उमनि महोदय सर्वप्रथम रक्षित केन्द्र में आयोजित पुलिस सम्मेलन में पहुंचे, जहां पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री हंसराज सिंह के द्वारा उमनि महोदय श्री सौलंकी का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। आयोजित पुलिस सम्मेलन मे पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित पुलिस अधि0/कर्म0 को उनकी कठिनाई एवं सुझाव के बारे में उमनि महोदय के समक्ष बिना संकोच के प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से रखनें का आग्रह किया गया, जिस पर पुलिस अधि0/कर्म0 के द्वारा बिना संकोच के अपनी कठिनाई एवं सुझाव रखे गये, जिन्हें उमनि महोदय द्वारा गंभीरता से सूना गया व निराकरण के संबंध में आश्वास्त किया गया। श्री सौलंकी के द्वारा सभी अधि0/कर्म0 को विगत माहों कानून व्यवस्था डयूटी के दौरान किये गये कार्यों की सराहना कि व डयूटी में लगे प्रत्येक अधि0/कर्म0 को बधाई देते हुये उत्साहवर्धन किया एवं इसी प्रकार आगे भी अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया व प्रत्येक अधि0/कर्म0 अपना सर्वोत्तम देते हुये उदाहरण बनकर, आमजनता में पुलिस की बेहतर छवि बनाये रखनें के लिये अपील की गई। इसी दौरान श्री सौलंकी के द्वारा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री सिंह के बेहतरीन नेतृत्व व अपने अधीनस्त कर्मचारियों को खुश रहकर बिना तनाव के कार्य करने के मंत्र को भी सराहा। साथही सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस वेलफेयर के लिये अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।
