Covind 19ग्राम के घरों-मोहल्लों में सैनेटाइज होने पर ग्रामीणों ने जाहिर की प्रसन्नता

0

 

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

लोकडाउन के चलते गांव में 21 दिनो का लोकडाउन के बाद गांव में ग्रामपंचायत खरडुबडी द्वारा आज सफाईकर्मियों से नाली ,,कचरे के ढेर की नियमित सफाई कर जिसके बाद सैनेटाईज दवाईयों का छिड़काव किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी, रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया, कोटवार कालुसिंह डामोर, कसना भूरिया, सफ़ाई कर्मचारी कैलाश भूरिया,विश्रनु भूरिया ने पूरे गांव में सैनेटाईज दवाई से छिड़काव किया गया। और एक अप्रेल से संपूर्ण तरीके से कोरोनावायरस को लेकर लोकडाउन में खरडुबडी का बाजार पूर्ण तरीके से बन्द रखा गया है।जो प्रधान मंत्री के 21दिनो का लोक डाउनलोड कर साथ निभाना होगा ।

सचिव प्रकाश सोलंकी ने ग्रामीणों को समझाइश दी के बार बार अपने हाथ साबुन से धोएं, खांसी के समय अपने मुंह पर तिसू कपड़े या रुमाल का उपयोग करें,और मुंह पर मास्क बांध कर रखे। जिससे कोराना वायरस से बचने का उपाय बताया गया।21दिनो का लोक डाउनलोड चल रहा है। जिसके लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकले और कोराना वायरस के माहमारी से लोकडाउन में प्रधानमंत्री जी का साथ देवे। ßऔर सचिव ने बताया कि अभी तक पलायन से करीब 450 से अधिक मजदूर पलायन से आ चुका है और अभी करीब 60से अधिक मजदूर पलायन पर फंसे हुए हैं जिसकी जानकारी आला-अधिकारियों को भे ज दिया है। पंचायत द्वारा  मास्क वितरण भी किया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.