जिले में जारी है भ्रष्टाचार, नल-जल योजना में करोड़ों रुपए का भारी भ्रष्टाचार, कांग्रेस सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मुख्यमंत्री के आगमन पर घेराव करेगी 

0

आलीराजपुर । जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार विभिन्न योजनाओं एवं मदों में 50 प्रतिशत कमीशन के दम पर चल रही है, भ्रष्टाचार ओर घोटालो से आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिला भी  अछूता नहीं है । यहां सरकार ओर भाजपा नेताओं के संरक्षण में विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार रूपी जमकर गंगा बह रही है ।

पीएचई विभाग द्वारा जिले में संचालित नल-जल योजना मैं भारी भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, पूरे जिले मे नल-जल योजना बदहाल होकर बंद व ठप पड़ी हुई है, करोड़ो-अरबो रूपये की लागत से संचालित उक्त योजना का लाभ ग्रामीणजनो को नहीं मिल रहा है । जिसकी उच्च स्तर से जाँच की जाना चाहिए। नर्मदा माइक्रो उद्धवहन सिचाई लिंक परियोजना मे जिले के कई ग्राम छकतला, कट्ठिवाडा, सेजावाड़ा, सोरवा, फुलमाल, चांदपुर क्षेत्र छूट कर लाभ से वंचित हो गए है, इन ग्रामो के लोगो के साथ भाजपा की सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने इन ग्रामों को नर्मदा उद्धवहन सिचाई लिंक परियोजना से नहीं जोड़ा तो कांग्रेस ग्रामीणों को साथ लेकर सड़को पर उतरकर महा आंदोलन करेंगी। नेताओं ने बताया कि विगत माह जिले में बारिश की लंबी खेंच के चलते किसानो की फैसले नष्ट और बर्बाद हो गई, परंतु भाजपा सरकार ने उस वक़्त नर्मदा उद्धवहन सिचाई लिंक परियोजना का पानी खेतो मे छोड़ना जरूरी नहीं समझा,  फलस्वरुप किसानो की फसले बर्बाद ओर चौपट हो गई । इस संबंध में विधायक पटेल एवं कांग्रेसी नेताओ द्वारा मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को अलग-अलग पत्राचार कर तत्काल खेतो मे पानी छोड़ने की मांग की गई थी ।

बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी

नेताओं ने बताया की जिले की विभिन्न समस्याओं और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलीराजपुर आगमन पर उनका घेराव कर इस गंभीर मामले से अवगत कराया जाएगा । इसकी रणनीति को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा 28 सितंबर गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक अहम बैठक रखी गईं है । जिसमें जिलेभर के पंच-सरपंच, जनपद सदस्य, नेता ओर कार्यकर्तागण शामिल होंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.