हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गांव गांव पहुंचे कांग्रेस नेता पटेल, ग्रामीणों की समस्याओ से हुए रूबरू 

0

अलीराजपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी व कमलनाथ के दिशा निर्देश पर चल रहे हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम पंचायत छोटी मिरियावाट कार्यक्रम सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुचे थे ।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणो ने महेश पटेल एवं अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल को गांव की कई समस्याओं से रूबरू करवाया । हाथ से हाथ जोडो अभियान में जोबट विधानसभा के ग्राम मिरयावाट में महेश पटेल व सेना पटेल के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता एक सभा व रैली के लिये पहुचे थे । यहा ग्रामीणजनों ने  पटेल का स्वागत ढोल मांदल के साथ किया । सभा के दौरान ग्रामीणजनों ने गांव की प्रमुख समस्याओ से पटेल को अवगत करवाया । उन्होने बताया की मिरियावाट से बरखेड़ा 2 किमी, गिरिधा फटाक से चोकिदार फलिया 02 किमी रोड व कई आवागमन हेतु सडक मार्ग नही है | पुरे गांव में बिजली की समस्या भी व्यापत होकर टांसफार्मर की आवश्कता है । उन्होने बताया की अनाज भी समय पर नही मिलता तो रोड न होने से बारीश मे दुरी पर स्थित स्कुल में बच्चो को जाने में बेहद समस्या का सामना करना पडता है ।

इस दौरान पटेल ने ग्रामीणजनों को आश्वासन दिया की आपकी सम्पुर्ण समस्या से कलेक्टर महोदय को अवगत करवाकर जल्द ही सडक व बिजली की समस्या को दुर करेगें । सभा को संबोधीत करते हुए पटेल ने कहा की पिछले 18 वर्षो से मौजुदा भाजपा सरकार क्षेत्र की गरीब आदिवासीयों जनता का शोषण करती आ रही है | जिस प्रकार से आप लोगो ने बताया व आते समय मैने देखा की यहा रोड ही नही है | इससे साफ जाहीर होता है की भाजपा सरकार केवल झुठे वादे करती है ओर इस झुठ के सहारे विकास यात्रा का ढोंग करती है । वही नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने ग्रामीणों को कहा की 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ओर हमारी कांग्रेस सरकार आते है आपके यहा की सारी समस्याओ का त्वरीत निराकरण करेगें । आपके गांव के एक एक फलिये तक रोड निर्माण व भरपुर सस्ती बिजली भी उपलब्ध करवायेगें । सभा कार्यक्रम के बाद ढोल मांदल पर नृत्य करते हुए महेश पटेल व सेना पटेल के साथ रैली निकाली गई व रैली में भारत जोडो नफरत छोडो के नारे भी लगाये गये । कार्यक्रम कांग्रेसी नेता मोहम्मद लईक, हरीश भाभर, राहुल परिहार, चितल पंवार,रायसिंह, राकेश, सोनु वर्मा सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.