मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के पात्र किसानों से आवेदन प्राप्त करने का शुभारंभ हुआ

0

आलीराजपुर। म.प्र.शासन की किसान हित मे मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 दिनांक 14-05-2023 को जिला स्तरीय कार्यक्रम KVK मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संतोष जी मकू परवाल , मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष तथा विशेष अतिथि श्री नागरसिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष  बीजेपी रहे ।

श्री चौहान द्धारा मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 किसानों के लिये म.प्र.शासन का शानदार तौहफा है।  पूर्व सरकार द्धारा की गई ऋण माफी मे जिन किसानों की राशि नहीं आने से किसान ओवरडयू हो गये व खाद बीज तथा शून्य प्रतिशत ब्याज के लाभ से वंचित हो गये थे, ऐसे किसानों की परेशानियों को देखते हुए म.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी द्धारा किसान हित मे मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना लागू की है।

श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष तथा श्री संतोष मकू परवाल जिला अध्यक्ष बीजेपी द्धारा अपील की गई किसानों भाई बहन उक्त योजना का लाभ लेने हेतु अपनी समिति पर जाकर आवेदन करें। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (PACs) के ऐसे कृषक जिन पर 31-03-2023 पर केसीसी कृषि ऋण व mtc ऋण का मूल + ब्याज कुल मिलाकर 2.00 लाख तक बकाया के ब्याज, ब्याज की राशि माफ होगी। लाभ प्राप्त कृरने हेतु किसान को समिति द्धारा प्रकाशित पात्र डिफॉल्टर कृषको की सूची अनुसार समिति मे आवेदन प्रस्तुत करना होगा, आवेदन निशुल्क रहेगा तथा आवेदन करने में समिति कर्मचारी सहयोग करेंगे। आवेदन करने मे आधार नंबर व मोबाईल नंबर जरूरी रहेगा।

डिफॉल्टर किसान भाईयों से श्री नागरसिंह जी चौहान द्धारा भी अपील की है कि मध्यप्रदेश शासन की उक्त किसान हितैषी योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु अपनी समिति कार्यालय मे उपस्थित होकर योजना का निरधारित आवेदन फार्म भरकर समिति में जमा कर रसीद प्राप्त करें। आज योजना के लाभान्वित किसानों श्री जुवानसिह दूरला ग्राम मयाला को 49125, श्री संतोष जुवानसिह ग्राम मयाला 4912, श्री केशरिया हैमता भयडीया की चौकी 58050, श्री वेस्ता ढोकलीया हरसवाट 13277, श्री छगन रामसिंह हरसवाट 10625 के ब्याज माफी के आवेदन प्रस्तुत हुए, सभी आवेदन कर्ताओ का पुष्प हार से स्वागत किया गया तथा बधाई दी गई। जिला अलीराजपुर के कचल 14936 किसानों का 18.22 करोड़ के ब्याज माफी संभावित है।उक्त जानकारी श्री जी.एल. सोलंकी सहायक आयुक्त सहकारिता अलीराजपुर तथा जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी श्री राजेश राठौड़  द्धारा दी गई। कार्यक्रम मे श्री गुरुवंतसिंह चौहान. सरपंच कोटबू, श्री सुभानसिह मुजाल्दा जनपद सदस्य, सहकारिता विभाग के कर्मचारी, तथा किसान सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.