मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के दावे आपत्तियों के निराकरण हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय कमेटी गठित

0

आलीराजपुर। म.प्र.शासन की किसान हित मे मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 दिनांक 12-05-2023 से अंगीकृत होकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (PACs) के ऐसे कृषक जिन पर 31-03-2023 पर केसीसी फसल ऋण व mtc ऋण का मूल + ब्याज कुल मिलाकर 2.00 लाख तक बकाया के ब्याज राशि की माफी होगी।

लाभ प्राप्त कृरने हेतु किसान को समिति द्धारा प्रकाशित पात्र डिफॉल्टर कृषको की सूची अनुसार समिति मे आवेदन प्रस्तुत करना होगा, आवेदन निशुल्क रहेगा तथा आवेदन करने में समिति कर्मचारी सहयोग करेंगे। आवेदन करने मे आधार नंबर व मोबाईल नंबर दर्ज करना जरूरी रहेगा।

पात्र कृषकों की सूची दि. 13-05-2023 को समितियों पर प्रकाशित होगी। कृषको से आवेदन दि. 14-05-2023 को अपरान्ह 3.30 बजे से समितियो द्धारा स्वीकार किये जावेगें। प्राप्त आवेदनों /दावे आपत्तियों का निराकरण कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता मे गठित कमेटी द्धारा किया जावेगा।

डिफॉल्टर किसान भाईयों से अपील है कि मध्यप्रदेश शासन की उक्त किसान हितैषी योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु अपनी समिति कार्यालय मे उपस्थित होकर योजना का निरधारित आवेदन फार्म भरकर समिति में जमा कर रसीद प्राप्त करें।

उक्त जानकारी श्री जी.एल. सोलंकी सहायक आयुक्त सहकारिता अलीराजपुर तथा जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी श्री राजेश राठौड़ द्धारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.