मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन हुआ

0

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आज संपूर्ण मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में सामाजिक कार्य स्नातक /स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (BSW,MSW) आज प्रारंभ किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता जयपालसिंह खरत के द्वारा बताया गया की बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू की छात्र सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग देकर काम किया जाता है खरत ने बता  विभिन्‍न विषयों जैसे जल संरक्षण, सबको शिक्षा सहित भारतीय संस्कारों की शिक्षा, नशामुक्ति, सबको स्‍वास्‍थय, हरियाली/पर्यावरण सरंक्षण,स्वच्छता एवं साफ सफाई, ऊर्जा संरक्षण,कृषि को लाभकारी बनाना,कुपोषण एवं परिवार नियोजन,समाजिक समरसता तथा विवाद आदि कार्यों के विषयों में पाठ्यक्रम के माध्यम से गांव में सोशल वर्क के माध्यम से भी किया जा सकता है पाठ्यक्रम की पुस्तकें भी सभी छात्र को वितरित की गई ,जिससे व्यक्ति का निर्माण व समरसता का भाव आता है हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी ने इस पाठ्यक्रम को चालू किया गया है जिससे हमारे आदिवासी अंचल के बच्चे मैं सोशल वर्क करने के लिए उत्साह से गांव में किया जाता है इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के लालसिंह जी , प्रहलाद नागर ,मेंटर्स मुकेश जी खरत एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.