CBMO मंजूला चौहान जुटी नसबंदी अभियान को सफल बनाने में

0

अलीराजपुर live के लिऐ ” आजादनगर” से ” दिलीप वाणी की रिपोर्ट ।

IMG-20160107-WA0048

 चन्दशैखर आजाद नगर (भाबरा) अस्पताल मे सप्ताह मे दो दिन सोमवार व गुरूवार को लगने वाला नसंबन्दी शिविर  लक्ष्य पुतिॅ से काफी दुर है । क्या ऐसे मे माचॅ माह तक आंकड़ा पुरा हो पायेगा ।

 आजाद नगर भाबरा स्वास्थ कैन्द मे नसॅ बन्दी शिविर 7 जनवरी गुरूवार को रखा गया जिसमे 41 केस नसॅबन्दी को लेकर महिलाये  अस्पताल पहुची । जिसमे महिला बालविकास 18 व स्वास्थ विभाग दाॅरा 21 महिलाओ को प्रैरित कर नसॅबन्दी के लिये अस्पताल लेकर आई  । जिसमे से दो महिलाओ का कारण वंश नशबन्दी नही की इस तरह 39 महिलाओ का सफलता पुवॅक सजॅन आर मण्ड़ल अलिराजपुर , ड़ा: मंजुला चोहान , ड़ा राहुल जैसवाल , ड़ा पी सी जैन भाबरा दाॅरा किया गया ।

जिला स्वास्थ विभाग दारा 765 नसॅबन्दी का लक्ष्य दिया गया था । अप्रैल माह से सप्ताह मे दिन सोमवार व गुरूवार को लगने वाले शिविर मे अब तक कुल 330 नसबन्दी हो चुकी है जो लक्ष्य पुतिॅ से काफी कम है । ऐसे मे क्या बचै तीन माह मे लक्ष्य की पुतिॅ होना असम्भव लग रहा है ।

 जिसे लेकर ड़ा मंजुला चोहान भी बरझर क्षैत्र सहित गाव गाव पहुच कर प्रयास कर महिलाओ को जाग्रुक कर नसॅबन्दरी के लिये प्रैरित कर रही है । ताकी महिलाये नसॅबन्दी करवाने के लिये आगे आये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.