जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनसिया को एसपी राजेश व्यास ने सस्पेंड कर दिया है। ग्राम मायला में पिछले दिनों भंगार से भरे चार पहिया वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी थी। बाद में युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने भंगार से भरे वाहन को जब्त कर पुलिस थाने में खड़ा किया था। लेकिन रातों रात इस वाहन को हटाकर यहां दूसरा वहां खड़ा कर दिया गया। CB live ने इस मामले का खुलासा किया। मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी मुकेश कनसिया सहित जांच कर्ता मधुकर कुशवाह को सस्पेंड कर दिया।
