धार जिले के कुक्षी क्षेत्र से वाहन चुराने वाले आरोपी अलीराजपुर जिले के चांदपुर से पकड़ाए

0

धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र से चोरी हुए वाहन पुलिस ने आलीराजपुर जिले के चांदपुर से बरामद किया है। पुलिस ने आलीराजपुर जिले के ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

फरियादी राकेश पिता हीरालाल अमेरिया विश्वकर्मा निवासी भैरव नगर कुक्षी ने थाना कुक्षी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने दिनांक 22 को अपना टाटा ऐस छोटा हाथी लोडिंग वाहन मनावर रोड कुक्षी पर खड़ा किया था, जो कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है। थाने पर चोरी का अपराध दर्ज हुआ था। एसपी मनोज कुमार सिंह ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेकर एसडीओपी , टी आई को इस मामले को ट्रेस करने के लिए आदेश किया था। टी आई राजेश यादव ने एसपी साहब के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की थी, टीम ने मुखबिर से सूचना प्राप्त कर थी की विजेंद्र और सुरेश नाम के व्यक्ति संदिग्ध हे पुलिस टीम ने दोनो संदिग्ध को पुलिस ने चांदपुर से पकड़कर उनसे पूछताछ की तो पुलिस को गुमराह करते रहे और पुलिस ने सख्ती की तो अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि छोटा हाथी टाटा ऐस मैजिक गाड़ी को चोरी कर गाड़ी को चांदपुर में छुपा कर रखी है। पुलिस टीम के द्वारा चांदपुर अलीराजपुर जाकर वहां से वाहन जब्त कर दोनो आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने धारा 601 / 23 धारा 457 380 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपी विजेंद्र पिता शांतिलाल राठौर उम्र 32 साल निवासी चंद्रशेखर आजाद मार्ग अलीराजपुर, सुरेश पिता बाबू सिंह मंडलोई जाति भील उम्र 26 साल भट्टी मोहल्ला कुक्षी जिला धार जिसे आज न्यायालय पेश किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.