मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ
देश में लागू हो रहे संविधान संशोधन बिल नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने लगा है इसी कड़ी में आज 29 जनवरी 20 को आम्बुआ में मुस्लिम तथा बोहरा जमात के नागरिको ने आम्बुआ बंद का आवाहन करते हुए एक जुलूस निकाला तथा विरोध में नारे लगाए। हमारे संवाददाता के अनुसार नागरिकता कानून CAA तथा NRC का देश के अनेक स्थानों पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों तथा विशेषकर मुस्लिम समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है । इसी कड़ी में 29 जनवरी 20 को मुस्लिम तथा बोहरा समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तथा 2:00 बजे दोनों जमात के लोगों ने मुस्लिम जमात के सदर शाहिद कुरैशी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विधायक प्रतिनिधि अमान पठान के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया हाथों में विरोध की तख्तियां लिए हुए कानून वापस लो के नारों के साथ कस्बे से निकला जुलूस तथा महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन ए.एस.आई एम.एस नायक को ज्ञापन सौंपा।जुलूस में रमेश रावत, गोपाल चौहान, मुस्तफा गुलाम अली, हमीद बारम खां, हाशिम अली, तेखूम बोहरा, हुसैनी भाई, खुजामा बोहरा, मुस्तु बोहरा, मजिद खां, अजीज खां, शकील कुरेशी, गुज्जु खां, मुफज्जल बोहरा, मोहम्मद खां आदि दोनों समाजों के नागरिक उपस्थित रहे।
)