BLO भुवान सिंह कल हुए थे निलंबित, आज हुई मौत

0

आलीराजपुर लाइव डेस्क। आलीराजपुर जिले के ग्राम डेडरवासा के रहने वाले शिक्षक भुवान सिंह चौहान का निधन हो गया। उनकी ड्यूटी झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में BLO के रूप SIR के कार्य में लगी थी।

भुवान सिंह चौहान को एक दिन पहले ही मंगलवार को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते झाबुआ जिला निर्वाचन अधिकारी निलंबित किया था। क्योंकि बोरी क्षेत्र झाबुआ विधानसभा में आता है इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ कलेक्टर है। चर्चा है कि निलंबन की जानकारी के बाद में भुवानसिंह थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे। जानकारी के अनुसार बुधवार को उन्हें चक्कर आ रहे थे। इस दौरान सीढ़ियों से उतर रहे थे और उनका पैर फिसल गया। परिजन उन्हें बोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.