आलीराजपुर। आज अलीराजपुर जिला भाजपा कार्यालय पर महान क्रांतिकारी एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग आयोग अलीराजपुर द्वारा ज्योतिबा फुले को याद करते हुए माल्यार्पण कर याद किया गया। पिछड़ा वर्ग के सभी समाज जिसमें माली समाज अध्यक्ष मधु लाल बीलवा एवं वाणी समाज सेन समाज प्रजापति समाज राठौर समाज धोबी समाज एवं अन्य सभी पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुख लोगों का स्वागत सम्मान किया गया।
