भील सेना संगठन ने यूसीसी का विरोध किया, ज्ञापन सौंपा

0

आलीराजपुर। भील सेना संगठन ने संस्थापक शंकर बामनिया, प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल, जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई के नेतृत्व मे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार अजय पाठक को दिए ज्ञापन देते समय भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने कहा देश में समान नागरिकता कानून लागू होने से आदिवासियो के जो हक अधिकार है वो खत्म हो जाएंगे, जिसका हम विरोध करते हैं। भील सेना संगठन ने देश की राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि समान नागरिकता कानून को देश में लागू नहीं किया जाए। भील सेना संगठन ने आज विरोध स्वरूप पूरे प्रदेश में एक साथ ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन देते समय चतरसिंह मंडलोई, सारिंग बामनिया, केनू भूरिया, संजय भूरिया, सुनिल मेड़ा, पर्वत बामनिया, दिनेश पचाया, विरेंद्र वसुनिया सहित संगठन के पदाधिकारी व समाजजन मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.