आलीराजपुर । क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सोंड़वा अन्तर्गत ग्राम कोसारिया,आमला ओर किलोड़ा मे विधायक निधि अंतर्गत 33.40 लाख से अधिक लागत विद्युत डीपीयों का लोकार्पण किया। इन ग्रामो मे विद्युत डीपीयों की सौगात मिलने से ग्रामवासियो मे हर्ष की लहर देखी गईं ओर उन्होंने विधायक पटेल के प्रति आभार माना है ।
