APL – 5 में अजय रहते हुए “आशापुरी टाइगर्स” ने किया खिताब पर कब्जा

0

P. S. Chandel, Alirajpur
==

प्रेरणा क्लब अलीराजपुर के द्वारा आयोजित APL – 5 क्रिकेट टूर्नामेंट में आशापुरी टाइगर्स ने पूरे टूर्नामेंट में अजय रहते हुए फाइनल मैच में चौहान वॉरियर्स को एक तरफा हराते हुए खिताब पर कब्जा किया।मैच में आशापुरी टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 102 रन बनाएं, जिसमें सभी बल्लेबाजों का सराहनीय योगदान रहा, इसके जवाब में चौहान वॉरियर्स केवल 80 रन ही बना सकी और 22 रनों से यह मुकाबला हार गई। एक समय ऐसा लग रहा था, कि चौहान वारियर्स आसानी से यह मैच जीत जाएगी लेकिन आशापुरी टाइगर्स के कप्तान पीयूष चंदेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेकर मैच का पासा ही पलट दिया और मैच को एकतरफा आशापुरी टाइगर के पाले में कर दिया। प्रेरणा क्लब के मीडिया प्रभारी आशीष सिंह वाघेला ने बताया, APL – 5 क्रिकेट टुर्नामेंट के समापन समारोह असाडा राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेशसिंह जे. वाघेला,  यतेंद्रसिंह भाटी,  कमलेन्द्र सिंह गहलोत,  अरविंद गेहलोत,  जितेंद्र सिंह गेहलोत,  जय प्रकाश परिहार,  शिवदान सिंह सोलंकी एवं डॉन बॉस्को एकेडमी के फादर अजय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। टुर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 15,000/- एवं विजेता ट्राफी स्वर्गीय श्री प्रशांत भाटी (दादा) की स्मृति में आशापुरी टाइगर्स ने प्राप्त की तथा द्वितीय पुरस्कार 11,000/- व उपविजेता ट्राफी LIC परिवार के विक्रान्त सिह राठौर व श्री सुदेश सिंह वाघेला की और से चौहान वारियर्स ने प्राप्त की। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सिरिज का पुरस्कार राजेश  चंदेल की ओर से स्वर्गीय  अनिल चंदेल की स्मृति में आशापुरी टाइगर्स के अंकित परिहार को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार स्व.  लक्ष्मण सिंह  परिहार की स्मृति में उनके पुत्र  अंकित परिहार की ओर से चौहान वॉरियर्स के अनिरुद्ध भाटी को दिया गया। टुर्नामेंट मे सर्वाधिक सिक्स लगाने के लिए स्व.  नारायण सिंह भाटी की स्मृति में उनके पुत्र  अल्पेश भाटी द्वारा अनिरुद्ध भाटी को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार चीतल पवार की ओर से अंकित परिहार को दिया गया। टुर्नामेंट के सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्व. बलवंत सिंह सोलंकी की स्मृति में उनके पुत्र  प्रतीक सोलंकी की ओर से दिया गया।
प्रति वर्ष APL टूर्नामेंट के लिए मैदान उपलब्ध कराने के लिए प्रेरणा क्लब की और से डॉन बॉस्को एकेडमी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में विशेष सहयोग के लिए राघवेंद्र सिंह गेहलोत व पियुष चन्देल को क्लब की और से सम्मानित किया गया। APL – 5 के सफल आयोजन के लिए प्रेरणा क्लब के अध्यक्ष रवि सिंह तंवर ने सभी सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.