भील सेना संगठन का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला, पुनियावाट में छीतू मेहडा (किराड) का स्मारक बनाने की मांग 

0

आलीराजपुर। भील सेना संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिले के कलेक्टर से मिलने कलेक्टर कार्यालय पहूचा जहा कलेक्टर से जिले की बदहाल शिक्षा ओर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चर्चा की भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने क्रांतिकारी छीतू मेहडा किराड के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हूए बताया की शहीद छीतू मेहडा किराड के वशज आज भी कटठीवाडा के ग्राम पूनियावाट मे निवास कर रहे है ग्राम के लोग बताते है की छीतू किराड के पिता अमरा मेहडा 14 गांव के तडवी थे तबसे लेकर आज तक उनका पूरा परिवार गाव मे तडवी का कार्य कर रहे है वर्तमान मे छीतू मेहडा के वंशज वेस्तिया मेहडा कई सालो से शहीद छीतू मेहडा के गाते की पूजा करते आ रहे है । वर्तमान मे मध्यप्रदेश शासन द्धारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के क्रांतिकारीयो को सम्मान एव शहीद का दर्जा दे रही है उसी कडी मे हमारे आलीराजपुर जिले के कट्ठीवाडा विकास खण्ड के ग्राम पूनियावाट मे महान क्रांतिकारी छीतू मेहडा (किराड ) का जन्म हूआ है शासन द्वारा छीतू मेहडा की कर्म भूमि सोरवा मे भव्य स्मारक बनाने का प्रस्ताव तय है शासन से मांग है की छीतू मेहडा की जन्म भूमि पूनियावाट मे भी उनके इतिहास से जूडी हूई धरोहर है अत ग्राम पूनियावाट मे भी उनकी शहादत का सम्मान करते हूए स्मारक बनाया जाए साथ ही छीतू मेहडा के छोटे भाई भूवान तडवी को भी कालापानी की सजा हूई थी ओर वह भी शहीद हूए थे भूवान तडवी को भी क्रांतिकारी का सम्मान मिले ओर उनकी याद मे भी उनकी जन्म भूमि पूनियावाट मे भी उनकी जन्म भूमि पूनियावाट मे स्मारक बनाया जाये ओर उनकी मूर्ति स्थापित की जाए ताकी उनके जीवित वशंजो को सही सम्मान मिल सके । 

छीतू मेहडा (किराड) के बारे मे जानकारी इनके गाते है पूनियावाट मे स्थापित 

छीतू मेहडा किराड के पिताजी का नाम अमरा मेहडा था उनके भाई का नाम भूवान मेहडा हिम्मत मेहडा छितू मेहडा किराड के तीसरे नंबर का छोटा भाई शूला मेहडा इनके परिवार के सदस्य श्यामला मेहडा परिवार के सदस्य वर्तमान मे हिम्मत मेहडा के पूत्र नवलसिह के पूत्र कालिया अबासिह इनके गाते स्थापित है

Leave A Reply

Your email address will not be published.