आलीराजपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मैदानी इकाईयों में माह प्रथम बुधवार को सॉयबर जागरूकता दिवस मनाये जानें के निर्देश दिये गये हैं, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आज दिनांक 06 सितम्बर 2023 को सॉयबर जागरूकता दिवस के अवसर पर सॉयबर ब्रॉन्च के द्वारा स्कूली बच्चों, आवासीय परिसर एवं खेल परिसर मे जाकर सॉयबर जागरूकता का आयोजन किया गया।
