नर्मदा अंचल के इस किसान पुत्र को मिला आईएएस अवॉर्ड, परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर

0

अजय मोदी @ वालपुर

राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के 27 अधिकारी गुरुवार को आईएएस अफसर बन गए। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इन अधिकारियों को अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अवॉर्ड करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इनमें वर्ष 2021 के 19 में से 15 और 2022 के 14 में से 12 अधिकारी शामिल हैं। यानी 27 को आईएएस अवॉर्ड कर दिया गया है।

नर्मदा अंचल के किसान पुत्र को भी आई. ए. एस. अवॉर्ड

आई. ए. एस. अवॉर्ड के इस क्रम में नर्मदा अंचल के ग्राम थोड़सिंधी निवासी किसान पुत्र अभयसिंह ओहरिया की पदोन्नति भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए की गई है। उल्लेखनीय है कि ओहरिया राज्य सिविल सेवा के वर्ष 2006 बैच के अधिकारी हैं, उनके उल्लेखनीय सेवा प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) संवर्ग के लिए किया है। वर्तमान में श्री ओहरिया अनुपपुर में जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ है। पूर्व में ओहरिया द्वारा गुना,मंदसौर,धार,बड़वानी,सागर जिलों में प्रशासनिक सेवा के दौरान प्रशासनिक कार्यों को कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है। ओहरिया के आई. ए. एस.अवॉर्ड मिलने से ग्रह ग्राम थोडसिंधी,वालपुर  मे खुशियों का माहोल हैं। परिवार जनों एवं ईस्ट मित्रो द्वारा ओहरिया को बधाई प्रेषित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.