एसडीएम द्वारा औपचारिक निरीक्षण किया गया

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा द्वारा ग्राम पंचायत  में लाड़ली बहना योजना का निरिक्षण करने पहुँचे थे जहाँ उन्हें ग्राम पंचायत के सचिव प्रकाश सोलंकी एवं कोतवाल कालूसिंग डामोर ही उपस्थित पाए गए। जिसके बाद एसडीएम  ने ग्राम पंचायत की जानकारी लेते हुए लाडली बहना योजना के अंतर्गत चल रहे ekyc के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद एसडीएम ने ग्राम पंचायत में अनुपस्थित होने वाले लोगो के बारे में सचिव से पूछा  तो सचिव ने बताया कि पूरे दिन से सभी लोग ग्राम पंचायत पर बैठ कर ekyc कर रहे थे लेकिन दोपहर में सभी लोग ekyc के लिए फलियों में गए है।

ग्राम पंचायत के बाद एसडीएम  गांव की उचित मूल्य की दुकान पहुँचे जो कि बंद पाई गई जिसके बाद एसडीएम सोसायटी में पहुँचे वहाँ पर लेखापाल राजेन्द्र भूरिया उपस्थित पाए गए जिनसे उचित मूल्य की दुकान बन्द होने के बारे में जानकारी प्राप्ति की।जिसके बारे में बताया कि दोपहर में सेल्समैन द्वारा उचित मूल्य की दुकान बन्द की गई क्योकि ekyc के लिए वह लोग फलियों में गए है।जिसके बाद एसडीएम ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हितग्राहियों को अनाज वितरण किया जाए। समय समय पर उचित मूल्य की दुकान खोले और समय पर दुकान बंद करे।ओर जितना हो उतना ज्यादा परसेंटेज बढ़ावे। एसडीएम सुनील कुमार झा ने बताया कि हम तो  सभी जगह जा रहे है लाडली बहना योजना भी देख रहे है और खाद्यान्न की भी जानकारी ले रहे है। इसी के अंतर्गत आज खरडू पंचायत का भी निरक्षण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.