सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा द्वारा ग्राम पंचायत में लाड़ली बहना योजना का निरिक्षण करने पहुँचे थे जहाँ उन्हें ग्राम पंचायत के सचिव प्रकाश सोलंकी एवं कोतवाल कालूसिंग डामोर ही उपस्थित पाए गए। जिसके बाद एसडीएम ने ग्राम पंचायत की जानकारी लेते हुए लाडली बहना योजना के अंतर्गत चल रहे ekyc के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद एसडीएम ने ग्राम पंचायत में अनुपस्थित होने वाले लोगो के बारे में सचिव से पूछा तो सचिव ने बताया कि पूरे दिन से सभी लोग ग्राम पंचायत पर बैठ कर ekyc कर रहे थे लेकिन दोपहर में सभी लोग ekyc के लिए फलियों में गए है।
