जन अभियान परिषद के माध्यम से वालंटियर पहुंचे गांव-गांव दे रहे संक्रमण से बचाव की सीख

0

 जितेन्द्र राठौड़@ झकनावदा
लोगों को सावधानी रखने की सलाह दी और दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार किया।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर विकराल रूप ले चुकी है कई लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं और कई लोग इस महामारी से जंग लड़ रहे हैंl ऐसे कुछ लोग जो इस महामारी की चपेट में तो आए लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है इससे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में ही रहने की सलाह दी जा रही है
इस बीच MP जन अभियान परिषद के वालंटियर ग्रामीण स्तर तक घर-घर पहुंचकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
साथ ही “मैं कोरोना वॉलिंटियर” के अंतर्गत वॉलिंटियरो ने सभी ग्रामीणों को जागरूक रहने की सलाह दी साथ ही ग्राम में दीवार लेखन कर यह समझाने का प्रयास किया गया की इस महामारी में हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं और समस्त गांव के दोनों ओर रोड पर लेखन करके यह जताने का प्रयास किया कि बिना मार्क्स के गांव में प्रवेश कोई भी न करेl
गांव में जिन्हें हल्के से लक्षण है उनके तथा उनके परिवार जनों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दीl इसके अतिरिक्त होम कोरनटाइन में रहने वाले मरीज को समझाइश देते हुए कहा कि शासन की और जिला प्रशासन ने होम कोरंटाइन के जो नियम बनाए हैं उनका आप पूर्णतह गंभीरता से पालन करें अन्यथा आपकी थोड़ी सी लापरवाही मोहल्ले के अन्य परिवारों को भी संक्रमित कर देगी। साथ ही उन्हें यह भी कहा कि आप घर में भी मार्क्स लगाकर रखें और नियमित दवाइयों का सेवन करें इसके अलावा कोरोना वालंटियर अपने स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहे हैंl

Online प्रशिक्षण का किया आयोजन

जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक प्रवीण पवार ने बताया की मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान अंतर्गत विकासखंड में Online वर्चुअल प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है जिसके तहत पेटलावद विकासखंड के सभी वॉलिंटियर का वर्चुअल प्रशिक्षण जूम एप के माध्यम से संपन्न हुआ प्रशिक्षण में कोरोना वालंटियर को मेरा मास्क मेरी सुरक्षा रोको टोको अभियान व टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करना आमजन व समुदाय के बीच सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना आदि के बारे में बताया गया l

इस बीच ग्राम झकनावादा, गुलरीपाड़ा, बखतपुरा, बोरिया, खीनंदाखो बोरघाटा, केसरपुरा में
प्रवीण यादव,
मेहसर सिंह गुड़िया,
सुरेंद्र सिंह सिंगार,
किशन डामर,
पुष्पेंद्र सिंह सिंगार ,
जीतेद्र राठौर (विधायक प्रतिनिधि),
भीमसिंह कटारा (सचिव ग्राम पंचायत झकनावदा),
राजू वाखला (कोटवार गुलरीपाड़ा)
रतनसिंह सिंगार (GRS भेरुपाड़ा)
जीतेद्र मेडा(GRS बखतपुरा)
मोहन मेडा (कोटवार बोरिया)
जालमसिंह वाखला
इनके अतिरिक्त मुख्यमंत्री समुदायक नेत्रत्व छमता विकास पाठयक्रम के छात्र व मेंटर, ग्रामविकास प्रसफूटन समिति, नवांकुर समिति के पधादिकरी, में कोरोना वॉलेंटियर के सदस्य, ग्राम पंचायत के पधादिकरी व पुलिस प्रशासन के कर्मचारी आदि सभी का सहयोग मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.