कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कोरोना प्रभावित परिवारों का अवलोकन किया

0

 विजय मालवी @बड़ी खट्टाली

अलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, जोबट अनुविभाग के एस डी एम श्याम वीर सिंह नरवरिया, एस डी ओ पी दिलीप बिलवाल ने सयूँकत रूप से आज रविवार दोपहर पश्च्यात ग्राम बड़ी खट्टालि क़स्बे का अवलोकन किया एवं कोरोना से प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायज़ा लिया  कलेक्टर ने ग्रामिनो को समझाईश देते हुए कहा की शाशन की गाइड लाइन का पालन करे। साथ ही ज़रूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले आपने सभी से मास्क लगाने की विशेष पहल की ज़िला कलेक्टर ने उपस्थित एस डी एम श्याम वीर सिंह नरवरिया को निर्देश दिए की वे जिन जिन परिवारों में कोरोंना हुआ हैं। उनके आस पास रहने वालों की तत्काल जाँच करावे कलेक्टर ने पंचायत प्रतिनिधियो व उपस्थित पत्रकारों से भी चर्चा की एवं कहा की इस महत्वपूर्ण संकट के समय में सभी को शाशन की गाइड लाइन के अनुसार रहना चाहिए।इस अवसर पर ज़िला पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने भी उपस्थित ग्रामिनो व पत्रकारों से मास्क ज़रूरी एवं दो गज की दूरी पर विशेष ज़ोर दिया। जोबट अनुविभाग के एस डी एम श्यामविरसिंह नरवरिया पूरे क्षेत्र में सक्रियता से निरंतर भ्रमण कर क्षेत्र में कोरोंना की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयासरत है।

जोबट एसडीएम पूरी राजस्व टीम के साथ पूरे जोबट अनुविभाग में सतत भ्रमण कर रहे हैं।  कलेक्टर ने  पुलिस अधीक्षक एवं एस डी एम के साथ ग्राम छोटी खट्टाली पहुँच कर टिकाकरण की स्थिति का जायज़ा लिया छोटी खट्टाली में 35 लोगों का टिकाकरण हुआ जबकि लक्ष्य 92 लोगों का था ।

ग्राम छोटी खट्टाली में कलेक्टर ने समझाइश देते हुए कहा की अधिक से अधिक टीकाकरण करावे ग्राम बड़ी खट्टाली में ज़िला कलेक्टर ने ग्रामीणों एवं पत्रकारों से ग्राम में फेल रहे कोरोंना के केसों की जानकारी प्राप्त की एवं सभी ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियो से तथा पत्रकारों से इस अभियान में भरपूर सहयोग की पहल की कलेक्टर ने कहा की वास्तव में क्षेत्र में केस बहुत बड रहे हे इसकी रोकथाम ज़रूरी हे अतः सभी को मास्क पहनना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.