कृषि विधेयक के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सौंपेगी कलेक्टर को ज्ञापन

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

केंद्र सरकार द्वारा नए कृषि विधेयक बिल को देशभर में लागू करने के विरोधस्वरूप मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कृषि विधेयक बिल जो लागू किया जा रहा है, वह किसान विरोधी है, यह बिल किसानों के हित में नही है। इस काले कानून के लागू होने से देश के अन्नदाता किसान परेशान हो जाएंगे, जिससे उनको आर्थिक रूप से बहुत नुकसान होगा।  पटेल ने कहा कि जिला कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, और नैतिक ओर पुर्ण रूप से हम उनके आंदोलन का समर्थन करते है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता को सोपा जाएगा। इस दौरान विधायक मुकेश पटेल एवं विधायक कलावती भूरिया भी मौजूद रहेंगे। नेताद्वय ने कोरोना महामारी को लेकर नेताओ ओर कार्यकर्ताओं से परिपालन करने की अपील की है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरेशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.