पूर्व विधायक डावर ने करवाया हितग्राही थावरी को प्रधानमंत्री आवास योजना डिजिटल गृह प्रवेश

0

फिरोज खान बबलू की रिपोर्ट

चन्द शेखर आजाद नगर भाबरा के बरझर पंचायत के तम्बोलिया फलियां में पुवॅ विधायक माधवसिंह डावर ने प्रधानमंत्री आवास योजना डिजिटल ग्रह प्रवेश कार्यक्रम मे शामिल होकर हितग्राही थावरी रंगजी व चेनिया नाना को ग्रह प्रवेश करवा गया ।

पूर्व विधायक डावर ने कहा

प्रधानमंत्री आवास योजना डिजिटल ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए पुवॅ विधायक माधवसिंह डावर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना हे कि किसी भी वर्ग के लोगों का कच्चा मकान ना रहे सभी के पक्के मकान हो वो सपना धीरे धीरे पुरा होता दिखाई दे रहा है । आज गांव फलियो में जाते हे तो अब अधिकांश पक्के मकान नजर आते हे ओर जो बाकी रह गये हे वो सभी 2023 तक पक्के मकान नजर आयेंगे । डावर ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने हमेशा बिजली , पानी व सडक पर काम किया है । आज हम विकास के दोर में आगे है। आप लोगों को भी अपने गांव शहर के विकास के लिए आगे आकर सहयोग करना होगा ।

कोविग 19 मार्च के बाद इतने बन चुके आवास सीईओ

आजाद नगर भाबरा जनपद पंचायत सीईओ अजयसिह वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कोलिंग 19 फरवरी से सितम्बर तक कुल 635 प्रधान मंत्री आवास बन चुके है, जिसका आज जनप्रतिनिधियो दाॅरा ग्रह प्रवेश हितग्राहियों को करवाये जाने की बात कही । उप सरपंच हिमसिग बारिया ने कहा कि अब तक बरझर क्षेत्र में 675 आवास में से 530 आवास बन चुके हैं । बाकी आवास प्रगति पर है । जो जल्द पुणॅ हो जायेगे

ये थे मुख्य रूप से उपस्थित

आज प्रधानमंत्री कि मुंशी अनुसार आजाद नगर भाबरा ब्लाक में हर पंचायत स्तर पर आवास योजना ग्रह प्रवेश का आयोजन रखा गया । जिसमें बरझर क्षेत्र के दो आवास कार्यक्रम में उपस्थित सीईओ अजयसिह वर्मा , जनपद पंचायत अध्यक्ष कमना बेन , उपाध्यक्ष गोपाल वासना , सरपंच सेजल बारिया , उप सरपंच हिमसिग बारिया , सचिव शंकरसिह बामनिया , मण्डल अध्यक्ष धन्ना प्रजापत , मण्डल अध्यक्ष भाबरा मनीष शुक्ला , भुपेंद्र डावर , मकनसिंह चोहान , डायालाल पंचाल , सुरेश पंचाल , शंकर लाल राठोड़ , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन विशेष रूप से मोजुद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.