अलीराजपुर जिले में दूसरे दिन भी आरंभ नहीं हो पाई यात्री बसे, आमजन हो रहे परेशान

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना काल के दौरान करीब साढे 5 महीने से बंद हुई यात्री बसों का मोटरयान कर माफ करने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। इसके बाद भी जिले के बस मालिकों ने अपनी यात्री बसों का संचालन आरंभ नहीं किया है, अपने चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन भी बस मालिकों ने बस स्टैंड पर धरना देकर अपनी मांगे दोहराई है, हालांकि अलीराजपुर जिले के अलावा इंदौर संभाग के अन्य किसी भी जिले में अभी तक यात्री बसों के संचालन के समाचार नहीं है। इंदौर जिले के कुछ बस मालिकों ने शनिवार रविवार को इक्का-दुक्का गिनती की बस आरंभ की किंतु सवारिया नहीं मिलने से उन्होंने भी अपनी बसें रविवार को वापस बंद कर ली। दूसरी ओर अलीराजपुर जिला एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को अपनी जिला स्तरीय बैठक रखी थी, जिसमें जिले के सभी बस मालिक शामिल हुए बैठक में तय किया गया कि बस एसोसिएशन की मांगों के पक्ष में बस मालिकों का चरणबद्ध आंदोलन मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा।66बस एसोसिएशन के सचिव आशुतोष पंचोली ने जानकारी दी कि सोमवार 7 सितंबर को खरगोन स्थित नाग मंदिर में इंदौर संभाग के सभी जिलों के बस मालिकों की एक वृहद बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संभाग स्तरीय आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा इस संभाग स्तरीय बैठक में जिले का एक प्रतिनिधिमंडल भी भाग लेने के लिए सोमवार को खरगोन पहुंचेगा। खरगोन में आयोजित बैठक में बस संचालन को लेकर एवं बस मालिकों की मांगों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है, रविवार को अलीराजपुर में आयोजित बैठक में भी अलीराजपुर एसोसिएशन की तरफ से संभाग स्तरीय बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए जिसमें मुख्य रूप से वह पुरानी तीन मांगे ही रखी गई है, जिसमें टैक्स शून्य करने के लिखित आदेश सरकार जारी करें, यात्री किराए में 50 फीसद की बढ़ोतरी की जावे एवं के फॉर्म यात्री वाहन सरेंडर करने की अवधि 180 दिन की जावे। एसोसिएशन अभी इन तीन प्रमुख मांगों पर ही अपना दबाव सरकार पर बना रही है, जिससे कि यह मांगे पूरी हो तो उसके बाद यात्री वाहनों का संचालन आरंभ किया जा सके।

रविवार को बस स्टैंड पर चले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पर्वतसिंह राठौर, पदाधिकारी कृष्णकांत पंचोली, आशीष राठौड़, विनीत जोशी, हरि पंचोली, कृष्णकांत राठौड़, अशोक शर्मा, विक्की माहेश्वरी, शुभम क्षीरसागर आंबुआ, अर्पित जैन बोरी, नुरू भाई जोबट, यातायात सलाहकार कपिल कुमरावत आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.