9 अगस्त को होने वाली महाविद्यालयीन परीक्षायें स्थगित, आकास ने लिखा था, कुलपति को पत्र

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

विश्व आदिवासी दिवस को ध्यान में रखते हुये, 9 अगस्त 2018 को देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इन्दौर के अधीन होने वाली महाविद्यालयीन परीक्षाओं को स्थगित करवाने के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति से आदिवासी कर्मचारी – अधिकारी संगठन (आकास) के प्रांतीय अध्यक्ष जगन सोलंकी एवं कार्यकारी अध्यक्ष डी. एस. चौहान ने पत्र लिख कर 9 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी। साथ ही आदिवासी छात्र संगठन एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने भी यह मांग की थी कि 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस होने से 09 अगस्त को होने वाली समस्त परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जाय। क्योंकि विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव कार्यक्रम को आदिवासी समाज के साथ-साथ आदिवासी छात्र-छात्राएँ /अधिकारी -कर्मचारी सभी मीलकर हर्षोउल्लास के साथ मनाते है।
आकास के अलीराजपुर जिला महासचिव भंगुसिह तोमर ने बताया की हमारी मांग का सम्मान करते हुए 09 अगस्त को होने वाली समस्त परीक्षाओं को 16 अगस्त को कर दिया है। इसके लिए आदिवासी समाज माननीय कुलपति महोदय का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हैं।
साथ ही तोमर ने यह भी बताया कि समाज के छात्र-छात्राएं अब विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे, और समाज के नेतृत्व कर्ताओं के प्रति भी समाज के विभिन्न संगठनों ने आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.