अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खुशी में नगर के युवाओं ने 2500 मास्क बनकर किये वितरित

0

 रितेश गुप्ता@थांदला 

कहते है राम नाम में बड़ी ताकत होती है रामायण काल में श्रीराम नाम लिखे पत्थर समुंद्र में तैरने ओर वानर सेना के लंका पंहुचने का प्रसंग है। इसी प्रसंग की तर्ज पर आज अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर जो कि 500  वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद आया है ओर उनके भक्क्तो  की तो की ये विवषता है कि वे इस शुभ घड़ी पर अयोध्या नही पंहुच पा रहै । परन्तु उनकी आस्था ओर अवसर का उत्साह, उन्है रोक नही पा रहा ओर इस अवसर को यादगार बनाने हेतु व भगवान राम जिनका जीवन ही आर्दा ओर मर्यादा को परिभाषीत करता है उन्ही की प्रेरणा से कोराना काल में इस बीमारी से बचाव में भी उपयोग किये जा रहे मास्क पर श्रीराम का फोटो एवं उनके नाम को छाप कर कोरोना की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अपने मन के भाव एवं उत्साह को नगर के कुछ युवा प्रकट कर रहे है। नगर के युवा दिनकर वाजपई , सावन गर्ग एवं जयेन्द्र आचार्य ने नगर के राम भक्तों से सहयोग लेकर 2500 से अधिक मास्क छपवायें है जिन्है वे पुरे नगर के राम भक्तों में वितरित करेंगें तथा सभी से अनुरोध भी करेंगे की मास्क पर चुकि भगवान श्री राम का फोटो है।इसलिये सम्मान के साथ उपयोग करे पचात इन्है यथा सम्मान रखे। उक्त मास्क आज नगर में वितरित किये जायेगे व मास्क के माध्यम से इस  शुभ अवसर पर खुशिया बांटेंगे ,ओर इसमें सबसे अच्छी बात ये आ रही है कि उक्त मास्क कही बड़े शहर में तैयार न किये जा कर थांदला लोकल में तैयार किये जा रहै व उन पर प्रिन्ट भी नगर के कल्पना स्टुडियों पर युवा रितेश गुप्ता, हर्ष नागर, हित गुप्ता, रितीक वैद्य एवं हित गुप्ता द्वारा किये जा रहे है जो कही ना कही लोकल को वोकल एवं आत्म निर्भर भारत के संकल्प को भी पूर्ण कर रहा है।

ओर भी होंगे आयोजन
श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर नगर के मंदिरों एवं राम भक्तों के घरों पर दिये जला कर व आतिशबाजी कर उत्सव मनाया जायेगा  । साथ ही नगर के कई मंदिरों पर एवं रामायण मंडल एवं महीला रामायण मंडल द्वारा कोरोना काल के नियमों का ध्यान रखते हुए सुंदरकाड एवं रामायण पारायण का आयोजन किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.