अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहे पांच डम्परों को पुलिस ने किया जब्त

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
गुरुवार रात नानपुर पुलिस ने वाहनों में अवैध रूप से ओवरलोड रेत परिवहन करने वाले वालों पर कार्रवाई की और रेत से भरे डम्पर,ट्रालों, ट्रकों जब्त कर पुलिस थाने में खड़ा किया गया है। पुलिस की अवैध रेत पर कार्रवाइ के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर थाने के सामने से रोजाना वाहनों से अवैध रेत भरकर अन्य शहरों ले जाने की नीयति बन चुका है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार प्रशासनिक अमले को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन दिखाने के नाम पर खनिज अधिकारी कुछेक वाहनों पर कार्रवाई कर रॉयल्टी भर कर वापस इन वाहनों को खुली छूट देते हैं जिससे वे रेत के ओवरलोड वाहन भरकर निकलते रहते हैं एवं आपाधापी में डम्पर-ट्रैक्टर-ट्राले से भरे ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाएं भी प्रतिदिन हो रही है। जिले की नदिया से रेत निकालने का कार्य वर्षों से चल रहा है जिससे नदिया छलनी हो चुकी है,नदियां सिर्फ गड्डों में तब्दील हो चुकी है अगर भविष्य में भी ऐसा ही रेत का अवैध कारोबार चलता रहा तो नदिया सिर्फ पोखरों में ही सिमट कर रह जाएगी। बहरहाल इस कार्रवाई के बाद लोगों में हर्ष है और उनका कहना है कि पुलिस व खनिज अधिकारियों को आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखना चाहिए जिससे की खनिज संपदा को भविष्य के लिए महफूज किया जा सके।

जिम्मेदार बोल
गुरुवार रात रेत से भरे ओवरलोड डम्परों को पकड़कर खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सुपूर्द कर दिया गया है। अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। – मोहनसिंह डावर, थाना प्रभारी नानपुर

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.