हरसोला वाणिक समाज ने कलेक्टर को प्रधानमंत्री सहायता कोष में दिया 51 हजार रुपए का चेक

0

रक्षित मोदी, छकतला

कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से बचने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा देश मे 21 दिन का लाकडाउन घोषित किया हुआ है। इस लाकडाउन मे गरीब एवं जरूरतमन्द को सहायता पहुँच सके। इस हेतु प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा दान दाताओ से प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपना सहयोग करने का आव्हान किया है। प्रधानमंत्री के आव्हान पर जिलेभर के दानदाता अपनी ओर से सहायता राशि पीएम सहायता कोष में जमा करवा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर के हरसोला समाज के लोगो द्वारा कलेक्टर सुरभि गुप्ता को 51 हजार रुपये का चेक सौपा हैं। हरसोला समाज के मीडिया प्रभारी गिरिराज मोदी ने बताया कि गुरुवार को हरसोला वणिक समाज आलीराजपुर द्वारा समाजजनों से सहयोग राशि एकत्रित कर प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करने का निर्णय लिया गया, ताकी जरूरतमन्द तक सहयोग पहुच सके। समाज के अध्यक्ष भरत भाई मोदी,पूर्व अध्यक्ष राजू भाई मोदी, समाज के वरिष्ठ किशोर भाई शाह,कल्पेश सराफ द्वारा समाज के वाट्सप ग्रुप मे कोरोना संकट की घड़ी में समाज को ओर से राशि एकत्रित कर पीएम सहायता कोष में जमा करवाने की अपील की गई थी। जिसके बाद समाज के दान दाताओ द्वारा बढ़चढ़कर इस पुनीत कार्य मे सहयोग राशि की घोषणा कर मानवता का परिचय दिया गया।
51 हजार का चेक सौपा
इस संकट की घड़ी 51 हजार रुपये की राशि एकत्र होने के बाद समाज का 1 प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुँचा जहां कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता को सहयोग राशि का चेक जमा करवाया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री किशोर शाह,समाज के पूर्व अध्यक्ष राजू मोदी, कल्पेश सराफ, मोंटू शाह,मोंटू शाह, महिला मंडल की अध्यक्ष  वंदना सराफ,पुष्पलता शाह मौजूद थे।

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.