बुजुर्ग दंपत्ति का आशियाना जलकर हुआ राख, तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दिलाया अनाज, युवा रक्तदान समिति ने दी आर्थिक सहायता
शिवा रावत , उमराली
ग्राम पंचायत उमराली के बिलिबारा फलिये के 60 वर्षीय पातलिया पिता चमारिया ग्राम कोटवार के कच्चे झोपड़े में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे उसका पूरा घर जल कर खाक हो गया। इस झोपड़े में सिर्फ वे दो ही पति पत्नी ही रहते थे। घटना के समय पातलिया एवं उसकी पत्नी चमी महुआ बीनने खेत में गए हुए थे, जिस वजह से किसी भी प्रकार की जन हानि नही हुई, लेकिन घर मे रखा सामान ओर अनाज पूरी तरह जल गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल एवं पटवारी राजेश पालिया मौके पर पहुंचे एवं पंचनामा बनाया गया तथा पुलिस चौकी उमराली में भी रिपोर्ट कर दी गयी है। साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन माधुसिंह अजनार द्वारा उनके अधिकारियों की सूचना अनुसार 50 किलो चावल एवं 50 किलो गेहूं तत्काल पीडि़त परिवार को दिये गए। इसके साथ ही ग्राम की युवा रक्तदान समिति की ओर से भी तत्काल मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को एक हजार रुपये की सहायता अपनी ओर से प्रदान की गई।
)
नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके