सीईओ ने ग्राम पंचायत में 1500 मास्क किये वितरित

May

विजय मालवी@बड़ी खट्टाली 

जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इंदर सिंह पटेल ने आज दोपहर ग्राम बड़ी खट्टाली का भ्रमण किया तथा शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारियां दी । पटेल ने अति गरीबों को दाल, तेल ,चाय पत्ती प्रदाय किए जाने के निर्देश दिए तथा पंचायत सचिव अमर सिंह तोमर को निर्देश दिए कि जो जो लोग वास्तव में गरीब है उन्हें खाद्य सामग्री दाल आदि प्रदान करें। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों ने सीओ पटेल को अवगत कराया कि ग्राम में सैनिटाइजर का छिड़काव तत्काल करवाया जाए।

इस अवसर पर रमेश मेहता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जाए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल उपस्थित ग्राम पंचायत के सचिव अमर सिंह तोमर को निर्देश दिया कि कल ही सैनिटाइजर का छिड़काव करावे। इस संबंध में रमेश मेहता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर को दूरभाष पर तत्काल ग्राम में सैनिटाइजर के छिड़काव की पहल की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली द्वारा लगभग 1500 मास्क तत्काल वितरण घर घर जाकर किए । इस अवसर पर मदन लड्ढा ,रमेश मेहता सरपंच पति भारत सिंह बिलाल खत्री ,मुकेश मालानी, विजय मालवी, ललित राठौर ,अनिल मालानी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।