लॉकडाउन के उल्लंघन कर हाट बाजार लगाने वाले व्यापारियों को समझाइश देने के लिए कलेक्टर-एसपी पहुंचे कस्बे में दी समझाइश
जितेन्द्र वाणी@नानपुर
आज नानपुर में शनिवार को हाट बाजार होने से ग्रामीणों की भीड़ होने लगी जिसकी जानकारी कलेक्टर सुरभि गुप्ता व एसपी विपुल श्रीवास्तव को जैसे ही मिली नानपुर आये और थाना प्रभारी मोहन डावर को सख्त आदेश दिए कि जो भी लॉक डाउन का पालन नही करे उस पर कार्रवाई करे । उसके बाद ग्राम पंचायत में सरपंच सावन मारू व व्यापारी वर्ग के सदस्यों ने बैठक बुलाई जिसमे किराना सब्जी दूध मेडिकल सेवाओ के लिए बैठक रखी जिसमे वार्ड वाइस सब्जी किराणा अन्य सामान के लिए सर्व समिति से निरीक्षण कर आवश्यक वस्तुओं को बेचने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत प्रतिनधि पुलिस प्रसाशन शांति समिति के सदस्यों पत्रकारों ने पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करने का संकल्प लिया वही जरूरत मन्दो की मदद करने का भी रूप रेखा बनाई । थाना प्रभारी मोहन डावर ने भी समझाइश देते हुए सख्ती से कार्रवाई करने को कहा सभी ने प्रसाशन का साथ देते हुए लॉक डाउन का पालन करने को कहा। बैठक में सरपंच सावन मारू, सचिव थाना प्रभारी मोहन डावर, जितेंद्र वाणी, प्रदीप श्रीसागर, विजय वाणी , अखिलेश वाणी , घनस्याम माली, गजानन्द, तेजमल, हितेंद्र, राजेश, मांगीलाल , विवेकानंद गुप्ता, इकबाल बोहरा सभी ने दूरी दूरी पर खड़े रहकर आपसी समझाईस दी।