8 माह बाद पेटलावद विकासखंड के पारेवा में फिर मिले टाइगर होने के संकेत 4 ग्रामीणों को किया घायल, रायपुरिया स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार जारी एक पेटलावद रैफर

0

टीम झाबुआ लाइव

पेटलावद तहसील में आज से ठीक 10 माह पहले टाइगर की दहशत थी पहले टाइगर के कसारबाडी फिर बनी रताम्बा और अंत मे मोहनकोट में होने की पुष्टि हुई थी लेकिन वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी उस समय टायगर पकड़ा नही जा सका था । लेकिन 10 माह बाद सोमवार 10 बजे के करीब रायपुरिया थाने के पारेवा में फिर टाइगर होने के संकेत मिलने के बाद इलाके में फिर वही दहशत का माहौल बन गया है दरसअल पारेवा के जंगल मे टाइगर देखा गया है । चंद्रगढ़ में मेघा बेबी अकसिंह उम्र 25 वर्ष घर के बाहर बैठी थी जिस पर टाइगर ने अटक किया इसके बाद मोरझारिया से तारखेड़ी जंगलों के रास्ते तारखेड़ी जा रही महिला वस्तिबाई कलसिंह निवासी मोरझारिया पर टाइगर ने अटक किया है दोनो का उपचार रायपुरिया स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा वही एक गंभीर घायल अमरसिंह पिता भीलिया भाबर को ऑक्सीजन लगाकर पेटलावद रेफर किया गया है अन्य ग्रामीणों को भी घायल होने की खबर है ड्रा केएस कटारा ने बताया की घायलों के शरीर पर जो निशान है वो टाइगर के दांतों के ही देखे जा रहे है। इस घटना के बाद फीर से इलाके में 10 माह पहले वाली दहशद का माहौल बन गया है।

with input- lavesh swankar, pannalal patidar, jeevan rathod, jitendra rathod

Leave A Reply

Your email address will not be published.