माँ नर्मदा को 551 मीटर चुनरी अर्पण ,पंच कुण्डीय यज्ञ ,कन्या पुजन एवं भंडारे का आयोजन

0

अजय मोदी @ वालपुर
नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर माँ नर्मदा एवं हथनी नदी के त्रिवेणी संगम पर स्थित बैजनाथ धाम ककराना में पंच कुंडी यज्ञ एवं 551 मीटर चुंदड़ी मां नर्मदा को अर्पण की गई। सुबह से पंच कुंडी यज्ञ प्रारंभ हुआ, तत्पश्चात चुनरी का पूजन की हुआ लगभग 7-8 नावो द्वारा एक छोर से दूसरे छोर तक 551 मीटर चुनरी माँ नर्मदा को अर्पण की गई। तत्पश्चात यज्ञ पर्णाहूति एवं कन्या पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। आयोजन समिति द्वारा कन्याओं को लुगड़ा (चूनड़ी) बाटा गया। क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल द्वारा चुनरी एवं माँ नर्मदा का पूजन किया गया। शास्त्री अंतिम त्रिवेदी नानपुर द्वारा विधीविधान पूर्वक अनुष्ठान कराया गया। कार्यक्रम में अलीराजपुर, सोण्डवा, उमराली, वालपुर, कुलवट, डही आदि ग्रामो के भक्त सम्मिलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.