75 वा स्वतंत्रता दिवस जिसे की अमृत महोत्सव के रूप में मनाया

0

 रितेश गुप्ता @ थांदला

75 वा स्वतंत्रता दिवस जिसे की अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। नगर के सभी शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थानों पर परंपरागत ध्वजारोहण किया गया। नगर के ऐतिहासिक चौराहे आजा चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा , प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, सीएमओ अशोक चौहान ,थाना प्रभारी कौशल्य चौहान‌ सहित जनप्रतिनिधियों पार्षदों एवं नगर वासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। 75 वां स्वतंत्रता दिवस और अधिक यादगार बनाने हेतु इस बार गाजे-बाजे एवं बैंड के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। जिसके पश्चात मामा बालेश्वर उद्यान में मामा बालेश्वर दयाल एवं स्वर्गीय कन्हैयालाल वेद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। नगर परिषद द्वारा इस बार सैकड़ों को पौधों का रोपण भी नगर के विभिन्न स्थानों पर किया गया। अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश भट्ट, गणराज आचार्य, पार्षद पीटर बबेरिया, गोलू उपाध्याय, गजेंद्र चौहान, रोहित बैरागी, मीकू भाबर, नगर परिषद कर्मचारी शीतल जैन, गौरांक सिंह राठौर सहित नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।
आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर प्रबंधक पीएस मुनिया द्वारा, नगर परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा, तहसील कार्यालय पर अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

मंत्रोच्चार के साथ किया ध्वजारोहण

स्थानीय महर्षि दयानंद सेवा आश्रम पर परंपरागत रूप‌ से ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्ष विश्वास सोनी द्वारा, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, आचार्य दयासागर एवं स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम को संपन्न किया गया। उपस्थित स्टाफ एवं बच्चों द्वारा अवसर पर विश्व शांति हेतु मंत्र उपचार एवं यज्ञ आहुति का भी आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.