72 वा स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया, बारिश में भीगते हुए बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली, वन विभाग में नहीं हुआ ध्वजारोहण

0

मयंक विश्वकर्मा,आम्बुआ 

भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 72 वी वर्षगांठ क्षेत्र में बारिश के व्यवधान के बावजूद धूमधाम से मनाऐ जाने के समाचार है आम्बुआ स्थित वन विभाग भवन पर इस वर्ष भी ध्वजारोहण नहीं किया जाना जन चर्चा का विषय रहा

प्राप्त विवरण के अनुसार 15 अगस्त की सुबह से ही रिमझिम वर्षा का क्रम चला जो कि उस समय तेज हो गया जब स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकाल रहे थे बारिश मे भीगते- कांपते बच्चे देशभक्ति के नारे लगाकर जोश फूंक रहे थे प्रभात फेरी उपरांत पंचायत प्रांगण में एकत्रित जन समुदाय एवं स्कूली बच्चों एवं कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के समक्ष सरपंच श्रीमती वर्षा जुवान सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया पुलिस थाना आम्बुआ के स्टाफ ने ध्वज को सलामी दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बी.एम.ओ डॉ. जयदीप जमीदार, सहकारी संस्था में अध्यक्ष भेरुसिंह रावत, बोरझाड़ में अध्यक्ष रिछु भाई तथा हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में प्राचार्य नरेंद्र भारद्वाज, बालक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य मुकाम सिंह, अंशु विद्या मंदिर में  रमिला माहेश्वरी, टैलेंट एवं आडियल विद्यालय में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया समीप ग्राम पंचायत अडवाड़ा में सरपंच वेस्ती नारायण सिंह चौहान, पुलिस थाने पर ए.एस.आई मोहम्मद अफजल खान, मां पार्वती मेमोरियल स्कूल में समिति अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा माहेश्वरी, ने तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र बोरझाड़, आम्बी, आगोनी, हरदासपुर, चिचलाना, देकाल कुआं, झिरण आदि की शिक्षण संस्थाओं एवं ग्राम पंचायतों से ध्वजारोहण के समाचार है पता चला है कि वन विभाग के भवन पर इस वर्ष भी ध्वजारोहण नहीं किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.