ग्राम पंचायत कर रही ग्राम के गिने चुने वार्डो के साथ सौतेला व्यवहार, रहवासियों ने दी चेतावनी, देंगे धरना

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भाजपा सरपंच सावन मारू के होते हुए भी वर्तमान वार्डो में नल जल योजना, साफ सफाई, बिजली जैसी बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं के लिए रहवासी तरस रहे है। वही ग्राम में करोड़ो के घोटाले करने वाले उप सरपंच पुत्र आज भी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्राम पंचायत में लाखों के बिल लगा के जनता को चूना लगा रहे हैं। ग्रामीणों से भी दुकानों के पांच से दस दस लाख रुपये लिए है व 2 से 3 लाख की रसीदे दे रखी है आज लाखो रुपये देने के बाद भी आम जनता व्यवसाय करने से असमर्थ है। ग्रामीणों का आरोप है कि पैसो वालों को देख कर दुकाने आवंटन की गई है न कि जरूरतमन्दो को देख के अपनी मर्जी से भाजपा नेताओं ने समितियां बना ली थी। ग्राम पंचायत के सदस्यों को मालूम ही नही पडऩे दिया जब की ग्राम पंचायत के पंचो के सहमति लेना भी उचित नही समझा जबकि ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ो रूपये दुकानों के आने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता तरस रही है। आज दन्त कालोनी, मज्जिद मोहल्ला, दरगाह मोहल्ला, पंचायत कालोनी, बस स्टैंड, लोहार फलिये आदि के पंचो ने बताया कि यदि जल्द से जल्द हमारे वार्डो में काम नही हुआ तो कलेक्टर से जन सुनवाई में आवेदन देंगे अभी तक के जो भी निर्माण कार्य हुए है उनकी जानकारी सार्वजनिक करवाने के लिए धरना देंगे। इसी बीच पूर्व मंजुला पटेल ने कहा कि गरीब लोगों से भाजपा के नेताओ ने समितियां बना के खुद के नाम दुकाने ली गई है । ग्राम पंचायत में जब 70 दुकाने बनाई गई है जिसमे करोड़ो रुपए आवंटित हुए और दुकानें भी पैसे वालों को ही आवंटित कर दी गई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.